महराजगंज। जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के टैक्सी स्टैंड पर आज दोपहर 02:30 मिनट फरेंदा मार्ग से बृजमनगंज सांसद पंकज चौधरी एवं विधायक बजरंग बहादुर सिंह के पहुचने पर ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल, युवा समाज अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव महामंत्री बबलू जायसवाल युवा नेता सौरभ जायसवाल सहित क्षेत्र के युवा वर्ग एवं जनता ने फूलमाला एवं नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। मार्ग से आगे बढते हुए भाजपा कार्यालय पर पहुंचे जहां स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद एवं विधायक जी का स्वागत किया। मिली जानकारी के अनुसार विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि फरेंदा से बृजमनगंज होते हुए लेदवा तक सडक का निर्माण एवं चौडीकरण का कार्य तीव्र गति से हो रहा है। अन्य योजनाये जो इस नगर पंचायत मे होना है वह भी आने वाले दिनों में प्रारंभ हो जायेगा। गोमती एक्सप्रेस ठहराव के बारे मे सांसद जी कहा कि जल्द ही गोमती एक्सप्रेस का ठहराव बृजमनगंज होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






