महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम हाताबेला हरैया टोला बसहवा निवासी सुग्रीम कुमार भारती पुत्र जयप्रकाश भारती ने रायबरेली के लालगंज में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर पदक जीतकर बृजमनगंज की धरती का मानसम्मान बढ़ाया साथ ही जिले का नाम रोशन किया।
जनपद महाराजगंज किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में कोच टीम महेश राजभर द्वारा जिले से 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दिनांक 29/12/ 2019 को बरेली में आयोजित सीनियर मेल अंडर 51 किलो राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिए जिसमें बृजमनगंज क्षेत्र से सुग्रीम कुमार भारती टीम में सम्मिलित हुए। इंसान अपने हौसले एवं हिम्मत के बलबूते परि आसमान की ऊंचाइयों को भी छू लेता है आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इंटर की पढ़ाई पूरी कर लोहे का बक्सा बनाने का कार्य करने वाला 22 वर्षीय सुग्रीम का सपना गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश का नाम रोशन करने का है उसके हिम्मत और कार्य को जिसने भी देखा और सुना सबने उसकी तारीफ की एवं हौसला बढ़ाया क्षेत्र में सुग्रीम भारती चर्चा का विषय बना हुआ है ऐसे प्रतिभागी युवकों को सरकार द्वारा भी आगे बढ़ने के लिए योगदान मिलना चाहिए जिससे लोगों में अच्छा संदेश पहुंचे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






