महराजगंज। जनपद महराजगंज नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती बिन ब्याही मां बन गयी। पहले प्रेमी के प्यार में अंधी होकर प्रेमिका ने बनाया शारीरिक संबंध। प्रेमी ने दिया शादी का झांसा रोज करता रहा शारिरिक शोषण। प्रेमिका बनी बिनब्याही मां। दिया बच्ची को जन्म तो प्रेमी हुआ फरार। इस मामले में पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। मिली जानकारी के अनुसार
पीडि़ता ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि गांव का ही युवक
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया युवती का अस्पताल में प्रसव हुआ। जहां जन्मी बच्ची की मौत हो गयी। लेकिन युवक ने विवाह नहीं किया। पीडि़ता ने युवक पर शादी के लिये कहा तो वह छोड़ कर फरार हो गया। । मिली जानकारी के अनुसार एक युवती से गांव का ही युवक ने सबसे पहले उसके साथ शारीरिक संबंध किया फिर शादी कर घर बसाने की बात कही लेकिन हुआ कुछ नहीं आखिरकार युवती की जिंदगी ही बर्बाद हो गई मामला तब खुला जब उसने बिनब्याही हॉस्पिटल में पैदा हुई एक बच्ची का जन्म दिया। युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब उसके पेट में गर्भ पल रहा था उस बीच युवती को शादी का झांसा देने लगा है धीरे-धीरे समय बीतता गया युवती के गर्भ में पल रही बच्ची का समय पूरा होने के बाद परिजनों ने चिकित्सा केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर के देखरेख में उक्त युवती ने एक बच्ची को जन्म दे दिया लेकिन ऊपर वाले को मंजूर नहीं हुआ। आखिरकार हॉस्पिटल में ही नादान बच्ची नहीं दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर प्रेमी युवक के खिलाफ धारा 493, 504, 506, 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






