महराजगंज। जनपद महराजगंज पुलिस लाइन परिसर में पानी की टंकी के नीचे लाईन हाजिर पुलिस कर्मी सिपाही कृष्ण कुमार चौधरी उम्र लगभग 50 वर्ष का शव पाया गया। घटना की जानकारी होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चर्चा है कि पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में संबंद्ध था। उसे किसी थाने पर तैनाती नहीं मिल पाई थी, जिससे वह डिप्रेशन में था। अनुमान लगाया जा रहा है कि तनाव में आकर उसने पुलिस लाइन में पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर रात में कूद कर जान दे दी होगी। वैसे पुलिस की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 6 बजे पुलिस लाइन में तैनात सिपाही कृष्ण कुमार चौधरी का शव पानी की टंकी के नीचे संदिग्ध हाल में मिला। यह मूलतः देवरिया के रहने वाले थे। वर्ष 1991 बैच के सिपाही कृष्ण कुमार चौधरी को डिप्रेशन में रहने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि वह ड्यूटी के प्रति लापरवाह रहते थे, जिससे उन्हे लाइन हाजिर कर दिया गया था। ऐसे में डिप्रेशन में आ गए। चार दिन पहले से वह पुलिस लाइन में भी किसी से बातचीत करना कम कर दिए थे। सभी से बिल्कुल अलग रहते थे। सोमवार सुबह को उनका शव मिलने से सभी सन्न रह गए। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सिपाही बीमारी के चलते परेशान था। उसे पुलिस लाइन में संबंद्ध किया गया था। उसे शुगर होने की बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






