महराजगंज। जनपद महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के बैजनाथ वर्मा मानवाधिकार परिवार के संवाददाता है इनका 30 दिसम्बर की शाम को अपनी पत्नी से विवाद हो गया था मौके पर पहुची नौतनवां पुलिस ने पीडित पत्रकार बैजनाथ वर्मा को अपने साथ थाने ले गई एक मामूली घरेलू विवाद में। जबकि पुलिस के पास इस मामले से संबंधित कोई भी लिखित तहरीर नहीं है तथा पत्रकार के साथ बीते, 31 दिसम्बर की रात मे पुलिस के द्रारा बदसलूकी भी किया गया। घटना की जानकारी होने पर पत्रकार हुवे आक्रोशित पीडित पत्रकार से मिलने पहुचे एक दर्जन से अधिक पत्रकार पुलिस के हाथ पाव फुले काफी मान मनौवल के बाद हुआ मामला शांन्त। वही पीडित पत्रकार बैजनाथ वर्मा ने बताया की पुलिस ने मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है मुझे पिछले 72 घंन्टे से थाने पर बिना भोजन दिये बैठाये रखा और 31 दिसम्बर की रात मे एस आई गौरव यादव ने मुझे मारा पीटा घटना की जानकारी जब एक जनवरी को सुबह आठ बजे नौतनवां के एक पत्रकार समूह को हुआ तो मौके पर पहुंचे एक दर्जन से अधिक पत्रकारो ने इस मामले में थानाध्यक्ष परमा शंकर यादव से जबाब सवाल करने लगे उन्होंने पूरे मामले मे अनभिज्ञता बताया और पीडित पत्रकार को तुरन्त छोडे लेकिन पत्रकार अपनी जिद पर अडे रहे किस आधार पर थाने बैठाये रखे अगर रखे तो 24 घंन्टे मे नजदीकी मजिस्ट्रेट के यहां क्यो नही भेजा गया जो मानवाधिकार का उल्लंघन नौतनवां पुलिस ने किया है काफी मान मनौवल के बाद मामला शान्त हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






