महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे मे बिजली होने के बावजूद शहर की आधी आबादी दो दिनों से शाम ढलते ही अंधेरे में डूब गया शहर। दिनांक 13/12/2019 को टैक्सी स्टैंड काली मंदिर के समीप लगा 400 के.वी.ए.का जला ट्रांसफार्मर एक हफ्ते के बाद जनप्रतिनिधियों के आवाज उठाने पर विधुत विभाग ने दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया था जो दिनांक 31/12/2019 दिन मंगलवार को दोपहर में अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण जल गया। बत्ती गुल हो जाने से कस्बे की आधी आबादी नया साल अंधेरे में बिताया। मंगलवार को ही समाज सेवी विनोद जायसवाल द्वारा जेई बृजमनगंज से और एसडीओ फरेंदा से बात कर अविलंब ठीक करने के लिए बात की एसडीओ फरेंदा ने बताया कि कल दूसरा ट्रांसफार्मर किसी भी समय पहुंच जायेगा। कस्बे के लोगों ने सोचा सुबह तक आ जायेगा परंतु अभी तक ट्रांसफार्मर ही कस्बे में नही आया बिजली विभाग की लापरवाही कहे या राजनीति का शिकार परेशानी तो जनता को झेलना पड़ता है। समाज सेवी विनोद जायसवाल,ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल,ब्यापार मंडल,प्रधानप्रतिनिधि दिलीप चौधरी,, बीडीसी बबलू जायसवाल,बीडीसी संतोष जायसवाल मनोज जायसवाल, युवा नेता सौरभ जायसवाल एवं युवा समाज अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव,भारतीय युवा संगठन गौरव जायसवाल, चंद्रशेखर जायसवाल, विजय जायसवाल ने बताया कि यदि अविलंब विधुत आपूर्ति कस्बे के आधे हिस्से में चालू नही हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






