महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना कोतवाली सोनौली के क्षेत्र पंचायत लक्ष्मीनगर के एक शादी शुदा तीन बच्चो की माँ ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्य करने का प्रयास किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत लक्ष्मीनगर की सारधा पत्नी तिलक उर्फ़ पुरइनियाहे ने आज साम 4:40 पर अपने ही घर के अंदर अपने आपको फ़ांसी लगा ली फ़ासी लगाते ही फ़ांसी का फंदा लुज पड गया और वह शोर मचाने लगी।
जिससे उसके घर का कमरा अंदर से बंद होने पर उसी गांव के मोतीलाल बिस्नु ने उसका टीन से बना मकान को तोड़ कर उसके घर में घुसे और उसको घर से बाहर निकाले।
महिला की हालत गंभीर देखते हुए गांव के कुछ लोगो ने महिला को सोनौली प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






