महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे के प्रतिष्ठित ब्यवसायी प्रकाश साडी सेंटर के दोमंजिला मकान में आज दोपहर लगभग दो बजकर पंद्रह मिनट पर दूसरी मंजिल के सामने कमरे भयंकर आग की लपटें निकलने पर उसका धुआं कस्बे में दिखाई देते ही बाजार के लोगों ने किसी अनदेखी घटना के डर से आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़े।
संवाददाता जगदम्बा जायसवाल के अनुसार ग्राम सभा शाहाबाद टोला सुखरामपुर स्थित नगर ब्यवसायी अनिल जायसवाल पुत्र श्रीप्रकाश जायसवाल जिनका कस्बे में कपडे की बडी दुकान है उनके दोमंजिला मकान के उपरी कमरे में जो उनका गोदाम के लिए प्रयोग करते हैं। विधुत की शार्ट सर्किट हो जाने पर कमरे के अंदर रखा हुआ कंबल, साडी तथा अन्य सामग्री मे आग पकड लिया। धीरे धीरे आग भयंकर रूप धारण करते हुए उसकी लपटें सडक़ पर आने लगी तथा धुआं आसमान छूने लगा। गनीमत रहा कि उस समय उपर कमरे में कोई मौजूद नहीं था। परिवार के लोग नीचे कमरे में थे। कस्बे में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग के लिए दौड़ पड़े। युवा वर्ग ने आगे बढ़ कर आग बुझाने में सहयोग किया जैसे ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली वह पुलिस फोर्स के साथ भागें भागें घटना स्थल पर पहुंच कर दमकल विभाग को गाड़ी भेजने के लिए सूचित किया। आग पर काबू पाने के लिए लोग काफी देर तक प्रयास करते रहे। काफी मसक्कत करते हुए लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। कस्बे के युवा वर्ग लडको ने एवं जनप्रतिनिधियों ने एकता की मिशाल कायम करने का कार्य किया। मिली जानकारी के अनुसार इस आग में लगभग दो लाख रुपये कपडे का सामान जल गया है।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय,ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल, समाज सेवी विनोद जायसवाल, भाजपा नेता राकेश जायसवाल, प्रबंधक आशीष जायसवाल,युवा समाज अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, बीडीसी बबलू जायसवाल, युवा नेता सौरभ जायसवाल, मनोज जायसवाल,सुवाष जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






