महराजगंज। जिला पंचायत सभागार में रविवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के वार्षिक अधिवेशन में जिला कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा की गई। सदन में तीन घंटे की चर्चा के बाद आम सहमति से आगामी दो फरवरी को चुनाव की तिथि घोषित की गई। चुनाव अधिकारी के लिए वरिष्ठ पदाधिकारी अजय कुमार जायसवाल व सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में विपिन श्रीवास्तव के नाम पर सहमति जताई गई। चुनाव के पहले सदस्यता अभियान पूरा करने व वोटरलिस्ट की तैयारी पूरी करने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेस क्लब का यह 20वां वार्षिक अधिवेशन है। इस दौरान कई उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन क्लब अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी के साथ निर्वहन किया। सदस्यों के मान-सम्मान व उत्पीड़न के खिलाफ एकजुटता के साथ खड़ा रहा। इसके चलते क्लब को लेकर सदस्यों में भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में जिला मुख्यालय पर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का अपना भवन होगा। डायरेक्ट्री का भी प्रकाशन कराया जाएगा। इसमें सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है। वार्षिक अधिवेशन में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के संविधान में तीन संशोधन का भी प्रस्ताव रखा गया। जिसे क्लब के सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इस मौके पर नवीन विशेन, संजय पांडेय, जयप्रकाश सिंह, दीपक शरण श्रीवास्तव, अजय कुमार जयसवाल, विनय नायक, महामंत्री मनोज त्रिपाठी, मुकेश सिन्हा, एसएम श्रीवास्तव, विष्णुदेव त्रिपाठी, अनिल वर्मा शैलेश पांडेय, सुधेश मोहन श्रीवास्तव, प्रमोद गोंड, राजीव मौर्य, गौतम श्रीवास्तव, कुलदीप कुमार, आरएन शर्मा, डॉ एसपी साहनी, सुनील यादव, जगदीश गुप्ता, जयसवाल, परमेश्वर गुप्त, पुनीत वर्मा, विश्व मोहन पाठक, प्रमोद मौर्य यादव, अभिषेक पांडेय, बीएल मौर्य सहित भारी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।
महराजगंज। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के वार्षिक अधिवेशन में चुनाव के तिथि का हुआ एलान, 2 फरवरी को चुनाव

उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट