महराजगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज कस्बे में क्षेत्र के ग्राम प्रधान द्वारा सोलर लाइट सौर ऊर्जा के उपकरण जगह जगह लगवाया गया है जो रात के समय में उजाला करता था रखरखाव के अनदेखी कारण करोड़ों का प्रकाश देने वाले अधिकांश सौर उर्जा सोलर लाइट आज बेकार पडे है। कस्बे मुख्य रूप से टैक्सी स्टैंड चौराहे पर लगा सोलर लाइट, रेलवे स्टेशन चौराहे पर चार सोलर लाइट, डाकघर रोड चौराहे सहित अनेक सोलर लाइट जल नही रहा है।
सरकारी धन का हो रहा दुरुपयोग
जबकि सरकार से बहुत सारे धन ग्राम पंचायत में आये मगर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं डूडा विभाग के उपेक्षा के क्रम में सारी लाईट बेकार पडी है। जिसके क्रम में शासन से मिलने वाले धन का सदुपयोग के जगह दुरुपयोग किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत हुआ निष्क्रिय
स्थानीय अधिकारियों की उपेक्षा के कारण सोलर लाइट खराब पडे हुए हैं। भद्र काली संगठन के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि सहारा बैंक रोड पर भी विधुत संबंधित समस्या हैजिसके क्रम मे क्षेत्र के समाज सेवी विनोद जायसवाल ने कहा कि यदि समय रहते अविलंब सोलर लाइट ठीक नहीं होता है तो शासन प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






