महराजगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज कस्बे में भीषण कपकपाती ठंड का असर जनपद सहित पूरे प्रदेश में अपनी चरम पर है यहां का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। शासन प्रसाशन के इंतजार मे यहां के जनप्रतिनिधियों ने ठंड से कांप रहे राहगीरों के लिए अलाव की ब्यवस्था जगह जगह चौराहे पर उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया। क्षेत्र के भाजपा नेता राकेश जायसवाल द्वारा टैक्सी स्टैंड सहित कस्बे के कई चौराहे पर अलाव जलाया। भाजपा नेता एवं प्रबंधक आशीष जायसवाल भी इस नेक कार्य मे अपना योगदान दिया। वहीं शाहाबाद प्रधानप्रतिनिधि दिलीप चौधरी द्वारा कस्बे में अलाव जलाने की ब्यवस्था की गई। दूसरी तरफ क्षेत्र में लोकप्रिय कर्मठ एवं संघर्ष शील समाज सेवक एवं प्रधानप्रतिनिधि विनोद जायसवाल द्वारा एक पिकअप कस्बे में जलाने के लिए लकड़ी उपलब्ध कराया है उनके द्वारा एक हफ्ते पहले से ही टैक्सी स्टैंड एवं शिवशक्ति धाम रामलीला मैदान में अलाव जलाया जा रहा है। समाज सेवक विनोद जायसवाल ने कहा कि समाज ने ही मुझे पहचान दिया है मुझे क्षेत्र के हर छोटे बडे का प्यार एवं आशीर्वाद चाहिए। क्षेत्र के असहाय गरीब मजबूर मजदूर के लिये कंबल की ब्यवस्था भी है कस्बे के असहाय गरीब बिटिया की शादी भी करायी जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






