उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज कस्बे में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान समृद्धि हस्तशिला मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य आकर्षण बच्चों का जंपिंग झूला, कश्मीर की पश्मीना शाल, भदोही की कारपेट, अमरोहा की जाकेट, सहारनपुर का नक्काशीदार फर्नीचर, बनारसी साड़ी,प्रतापगढ़ का आवला,अचार, मुरब्बा,आयुर्वेद औषधि,खिलौने, जूते चप्पल और भी बहुत कुछ प्रदर्शनी में देखने के लिए कस्बे एवं आसपास के लोग पहुंच रहे हैं। इस प्रदर्शनी का आयोजन निर्धन महिला शिल्पकार एवं बुनकर सेवा समिति द्वारा किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






