महराजगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज कस्बे में स्थित शिवशक्तिधाम मंदिर जहां भगवान शिव माता पार्वती के साथ विराजमान प्राचीन मंदिर स्थापित है। वहीं हनुमानजी महाराज मंदिर एवं जगदम्बा माता का मंदिर का दर्शन कर भक्त भावविभोर हो जाते है। प्रतिदिन सांध्यकालीन गाजाबाजे के साथ आरती होती है। यहां जो सबसे खास बात यहां लगभग एक वर्ष पूर्व स्थापित भगवान शनिदेव का मंदिर। आस्था एवं विश्वास का केंद्र। रोज सुबह शाम दर्शन करने के लिए भक्त आते रहते है प्रत्येक शनिवार को भगवान शनिदेव का बिशेष पूजन के साथ भण्डारा की ब्यवस्था की गई है। मंदिर के सेवादार तथा नगर के लोगों के सहयोग से मंदिर के प्रांगण में किया जाता है कुर्सी, बेंच, वाटरसप्लाई,जनरेटर की ब्यवस्था की गई है। निर्माण मंच पर शादी विवाह भी हो रहा है। मंदिर की ब्यवस्था देख रहे समाज सेवक एवं प्रधान प्रतिनिधि विनोद जायसवाल ने बताया कि अभी बहुत से कार्य होने बाकी है। मंदिर की साफ सफाई एवं पूजा की जिम्मेदारी गिरी महाराज का परिवार शुरू से मौजूद है। सेवादार चंदा चौरसिया, जगदम्बा जायसवाल, विजय जायसवाल,मनोज जायसवाल, मानसिंह जायसवाल, छोटू जायसवाल, नटवर जी,चंदन अग्रवाल, सोना अग्रवाल, बैधनाथ अग्रवाल, संतोष जायसवाल, रामनिवास जायसवाल आदि लोगों का निरंतर सहयोग जारी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






