महराजगंजजनपद महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र पण्डित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज के छात्राओं ने सोमवार को शैक्षणिक भ्रमण के तहत विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया।
सोमवार को विद्यालय के 55 छात्राओ ने शिक्षक शिक्षका के साथ बस द्वारा शैक्षिक भ्रमण व दर्शन हेतु बुढ़िया माई, विनोद वन, तारामण्डल, नौका विहार आदि स्थलों का भ्रमण किया तथा उन स्थलों की महत्व के बाबत जानकारी प्राप्त की।
गोरखपुर के कुसमी जंगल में स्थित बुढ़िया माई मन्दिर जाकर छात्राओ ने दर्शन किया और पौराणिक महत्व को समझा इसके बाद विनोद वन जाकर हिरन, अजगर, मोर आदि को देखा| इसी क्रम में छात्राओं ने नौका विहार, तारा मण्डल, गोरखनाथ मन्दिर का भ्रमन करते हुए खूब मौज मस्ती किया गया।
उक्त भ्रमण में शिक्षक राम ललित मौर्य, किरन मिश्रा, सुग्रीव प्रजापति, प्रमोद गोंड,अभय प्रताप सिंह व शैक्षिक भ्रमण के लिए रंजू यादव, रूमा यादव, सुषमा, रीता, करिश्मा अग्रहरी, मधु यादव, काजल, दुर्गावती, रोशनी, सरस्वती, ज्योति, सूफिया खातून सहित कुल 55 छात्राएं रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






