महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता आशीष जायसवाल ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए बताया कि ट्रांसफार्मर जिस गाड़ी में लदा था वह गाड़ी डैमेज हो जा रही थी जिस वजह से गाड़ी मालिक ले जाने में असमर्थ हो गया और शाम भी हो गई थी आज दिन रविवार को दूसरी गाड़ी में ट्रांसफार्मर को लाद दिया गया है और रविवार होने के कारण ऑफिस बंद है कल सुबह गाड़ी जाएगी और फिर शाम तक ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर वासियों को विद्युत आपूर्ति कल रात से मिल जाएगी। भाजपा नेता राकेश जायसवाल ने बताया कि बृजमनगंज क्षेत्रवासियों के विकास के लिये हमारा निरंतर प्रयास जारी है और आगे भी जारी रहेगा। विधायक जी के सहयोग से बृजमनगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलाया। क्षेत्र के लोगों का शहरी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन कराया जा रहा है अभी इस क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य की जिम्मेदारी जनता द्वारा हमारे उपर है उसे समयानुसार पूरा किया जाना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






