महराजगंज। स्थानीय बृजमनगंज कस्बे में टैक्सी स्टैंड काली मंदिर के समीप लगा 400 के.वी.ए.का दो दिन पूर्व अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण ट्रांसफार्मर जल गया। बत्ती गुल हो जाने से कस्बे की आधी आबादी अंधेरे में डूब गई। कस्बे के लोगों ने सोचा सुबह तक आ जायेगा परंतु 48 घंटे से उपर हो गये ट्रांसफार्मर कब तक सही होगा लाईट कबतक शहर में आयेगी यह बता पाना मुश्किल है। मिली जानकारी के अनुसार जले हुए ट्रांसफार्मर को स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता राकेश जायसवाल एवं आशीष जायसवाल ने विधुत विभाग के सहयोग से ट्रांसफार्मर को लदवाकर देर रात में भेज दिया गया है। विधुत आपूर्ति ठप्प हो जाने से स्थानीय लोगों का कामकाज प्रभावित हो गया है। विधुत विभाग जेई ने शीध्र विधुत आपूर्ति चालू करने का आश्वासन दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






