महराजगंज। दिनांक 14/12/2019 दिन शनिवार को सायंकाल लगभग चार बजे बृजमनगंज उसका मार्ग पर कंचनपुर ग्राम सभा सरौली जनपद सिद्धार्थ नगर के पास सडक़ दुर्घटना में बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारअपनी बाईक से जा रहे एक युवक बृजमनगंज क्षेत्र गोपालपुर लेहडा निवासी के पीछे से आ रही तेजरफ्तार टुरिस्ट बस गाड़ी नंबर UP65 ET8322की तेज ठोकर लगी जिसके कारण बाईक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। बस का पहिया युवक के सर को कुचल दिया तत्काल घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उसका थाने की पुलिस पहुंची। लाश को पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी। मृतक सर पर हेलमेट पहने हुए भी था उसकी पहचान दिनेश कुमार प्रजापति गोपालपुर बृजमनगंज के रूप में की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






