महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र घुघली मे पुलिस ने दबिश देकर CBI के भेष मे जालसाजी करने वाले ब्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार घुघली क्षेत्र के बिरैचा टोला सेमरहना गांव निवासी व मदरसा संचालक गफूर अंसारी के पुत्र अब्दुल्ला अंसारी के मोबाइल पर शुक्रवार की शाम को एक कॉल आया। फोन करने वाले ने अपने को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताया। कहा कि मदरसा की सीबीआई जांच शुरू हुई है। सभी दस्तावेज तैयार रखिए। टीम कल पहुंचेगी। इसके बाद फर्जी इंस्पेक्टर ने कई बार फोन किया। बाद में जांच से बचने के लिए पैसे की डिमांड शुरू कर दी। मोलभाव में जांच के बदले 3750 रुपया देने की बात तय हुई। इस पर अब्दुल्ला को शक हो गया है कि यह कोई फर्जी आदमी है। इसके बाद उसने घुघली पुलिस को सूचना देने के बाद फोन करने वाले सीबीआई के फर्जी इंस्पेक्टर से पैसा देने की जगह पूछी।
इस पर उसने बैंक खाता में पैसा भेजने की बात कहा तो अब्दुल्ला ने असमर्थता जताई। फिर फर्जी इंस्पेक्टर ने कहा कि शनिवार की सुबह उसके दो आरक्षी छोटी गंडक नदी के बैकुंठी घाट पुल पर पहुंचेंगे। उनको पैसा दे देना। अब्दुल्ला शनिवार को बैकुंठी घाट पुल पर पहुंचा। घुघली चौकी पुलिस इंचार्ज व दो सिपाही भी सादे ड्रेस में पहुंचे। जैसे ही अब्दुल्ला पैसा जेब से निकाल देने के लिए बढ़ाया वैसे ही पुलिस कर्मियों ने दोनों को दबोच लिया। लेकिन अपने को सीबीआई का फर्जी इंस्पेक्टर बता कर अपने दोनो गुर्गों को भेजने वाला सरगना फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फर्जी इंस्पेक्टर ने जिन दो युवकों को धन उगाही का पैसा लेने के लिए घुघली भेजा था, वह दोनों कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में एक ने अपना नाम अजय कुमार निवासी ग्राम भठही थाना रामकोला व दूसरे ने अपना नाम रमेश निवासी रामकोला जनपद कुशीनगर बताया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने पर लाई। केस दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






