उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। जनपद महराजगंज फरेंदा क्षेत्र में फरेंदा गोरखपुर मार्ग पर स्थित स्व.बीरबहादुरसिंह पार्क के सामने कल दिनांक 07/12/2019 दिन शनिवार को लगभग दो बजे दिन मे हिरोहोंडा स्पेलेंडर गाडी नं UP55 U7281को चोर उच्चको ने गाड़ी का लाक तोड़कर रफूचक्कर हो गये। बृजमनगंज निवासी पत्रकार जगदम्बा जायसवाल के भाई गंगाराम सबसे छोटे भाई की दवा कराने गोरखपुर जा रहे थे। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी बाईक न मिलने पर फरेंदा थाने में गुमसुदगी की तहरीर गंगाराम द्वारा दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्क के पास आये दिन चोरी की घटना होती है जब कि पार्क के बगल में कैंपियरगंज पुलिस थाना भी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






