महराजगंज। जनपद महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए वांछित अपराधी को प्रेम पोखरे से किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह जनपद महराजगंज मय हमराही का0 विजय कुमार, का0 सुजीत यादव के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिग संदिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित अपराधी में मामूर होकर प्रेम पोखरा पर मौजूद थे तथा आपस में अपराधियों के बारे में बात चीत कर रहे थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि एक शातिर किस्म का अपराधी प्रेम पोखरा क्रासिंग पर स्टेशन की तरफ पेड़ के पास खड़ा है उसके पास अवैध असलहा है तथा किसी घटना के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबीर खास व मै थानाध्यक्ष मय हमराही प्रेम पोखरा क्रासिंग के पास पहुचे कि मुखबीर ने पेड़ के पास खड़े एक व्यक्ति की ओर इशारा करके बताया की साहब यह वही व्यक्ति है,मुखबीर को रुकसत कर जैसे ही हम लोग आगे बढ़े कि उक्त व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर स्टेशन की तरफ भागने लगा। जब हम लोगो ने उसका पीछा किया तो जान से मारने की नियत से फायर कर दिया किसी तरह हम लोग बचते हुये हिकमत अमली से घेरघार कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। तथा अवैध कट्टा 315 बोर अपने हाथ मे लेते हुए नाम व पता पुछा गया तो अपना नाम रघुबीर सिंह उर्फ राकेश सिंह पुत्र लाखन सिंह सा0 नटाईकला थाना रुधौली जनपद बस्ती बताया। जो मु0अ0सं0-4/19 धारा-392 भा0द0वि0 थाना खेसरहां जनपद सिद्धार्थनगर का वांछित है। जमा तलाशी ली गयी तो दाहिने जेब मे 01 अदद जिन्दा कारतुस पीतल का जिसके पेदे पर अंग्रेजी मे KF8MM लिखा हुआ व 01 अदद स्मार्ट फोन ओपो कम्पनी नीले रंग का जिसे काले रंग के कवर से ढका मिला। तथा बायी जेब से 350 रुपये नगद जिसमे 100 के तीन नोट तथा 50 रुपये का एक नोट बरामद हुआ। उसका यह कृत्य धारा-307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डीय अपराध है। अतः इसका जुर्म व कारण बताकर समय करीब 20.15 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






