महराजगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज कस्बे को शासन द्वारा नगर पंचायत की स्वीकृति मिलते ही कार्य योजना का शुभारंभ के क्रम में भाजपा नेता बबलू जायसवाल ने बताया कि नव सृजित नगर पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले सम्मानित नगर वासियों को सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 8/12/2019 से 5 दिन तक लगातार ब्लॉक कार्यालय बृजमनगंज के प्रांगण में कैंप लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत आवास फॉर्म भरे जाएंगे।
कृपया आप अपने परिवार से दो आधार कार्ड व बैंक पासबुक के साथ फार्म भरने ब्लॉक पहुंचे। क्षेत्र के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के प्रयास से काफी संघर्षों के बाद कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा मिला। मिली जानकारी के अनुसार घोषणा के बाद जब तक चुनाव नही होता है एसडीएम एवं अधिशासी अभियंता इसका कार्य भार देखेंगे। सन् 2022 मे पंचायत के चुनाव की उम्मीद है। वर्तमान ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान एवं स्थानीय कस्बे के कुछ ब्यापारी भी आगामी चेयरमैन पद हेतु अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरने की चर्चा लोगों के बीच बनी हुई है। चेयरमैन पद के साथ सभासद का भी चुनाव होगा जिसमें सब नये चेहरे शामिल होगें। उसके लिए लगभग पंद्रह वार्ड आने वाले दिनों में एरिया के अनुसार निर्धारित किया जायेगा एवं उसका नामकरण होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि आगामी चुनाव को लेकर अभी से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। पहली बार टाउन एरिया का चुनाव को लेकर क्षेत्र के लोगों मे काफी उत्साह है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






