महराजगंज। जनपद महराजगंज के ब्रिटिश कालीन बृजमनगंज कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बृजमनगंज क्षेत्र की जनता को खुशियों की नई सौगात दी गई आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक में बृजमनगंज को टाउन एरिया बनाए जाने की घोषणा की गई और कैबिनेट में काफी दिनों से चल रहे टाउन एरिया के प्रस्ताव को सुकृति मिल गई जिससे अब बृजमनगंज भी नगर पंचायत की सूची में शामिल हो गया जानकारी सभी पत्रकारों को टेलीफोन द्वारा फरेंदा विधानसभा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा दी गई जैसे ही क्षेत्र में लोगों को नगर पंचायत होने की जानकारी हुई लोगों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए टेलीफोन द्वारा विधायक बजरंग बहादुर सिंह को बधाई दी।
आपको बताते चलें कि आपको बताते चलें कि बृजमनगंज कस्बा बहुत ही पुराना अंग्रेजों का बसाया शहर है। इस शहर की पुरानी इमारतें आज भी अतीत की याद दिलाती है बृजमनगंज रेलवे स्टेशन बृजमनगंज की सोसाइटी जो अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है बृजमनगंज के साहब का पोखरा एवं बहुत से ऐसे मकान की ईट आज भी बृजमनगंज कस्बे में अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाती है बृजमनगंज कस्बा 3 ग्राम सभा मे बंटा हुआ था। बृजमनगंज कस्बे में अब तक 3 ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी में बंटा हुआ था बृजमनगंज क्षेत्र में कस्बे से सटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेलवे स्टेशन डाकघर बैंक प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल इंटर कॉलेज डिग्री कालेज इत्यादि की सुविधा होते हुए भी आज तक बृजमनगंज कस्बा पिछड़ा हुआ है जिसका कारण इस क्षेत्र में जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की कमी रही है बृजमनगंज कस्बे को नगर पंचायत बनाने की मांग हर एक दल द्वारा चुनाव में मुद्दा बनाकर वोट की राजनीति की गई परंतु किसी ने भी बृजमनगंज कस्बे को विकास पर नजर नहीं डाला महराजगंज जिला बने 22 वर्ष गुजर गए आज भी मुख्यालय तक एक भी रोडवेज की सुविधा नही दी गई। समय का पहिया चलता गया अभी कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने शाहबाद में पानी की टंकी का शिलान्यास करते हुए ऐलान किया था कि 31 दिसंबर के पूर्व ही शाहबाद को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा। प्रखर पूर्वांचल संवाददाता जगदंबा जयसवाल ने खबर को हेडिंग बनाकर प्रकाशित किया शायद कुछ लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि ऐसा कुछ हो जाएगा परंतु क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में बृजमनगंज कस्बे को नगर पंचायत की घोषणा करते हुए स्वीकृति प्रस्ताव पर मोहर लगी और यह खबर जब विधायक जी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं सहित पत्रकारों को दी गई क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई क्षेत्र के लोगों ने आज रेलवे स्टेशन रोड पर इस कस्बे को इतनी बड़ी सौगात दिलाने वाले क्षेत्र के विधायक बजरंग बहादुर सिंह का स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया है।
बधाई देने वालों में भाजपा जिला सहसंयोजक राकेश जयसवाल प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष जयसवाल सौरभ जयसवाल बबलू जयसवाल योगेंद्र यादव,जयप्रकाश गौड़,बबलू सिंह, गणेश जायसवाल, दिनेश कुमार, झीनक विश्वकर्मा,किशन जायसवाल,दिलीप चौधरी, विनोद जायसवाल,नटवर जी,गौरव जायसवाल,जगदम्बा जायसवाल, विजय जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, विवेक कसौधन आदि लोगों ने बधाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






