महराजगंज। जनपद महराजगंज के तहसील नौतनवा कस्बे के मॉडल प्राथमिक पाठशाला दिनांक 02/12/2019 दिन सोमवार को नगरपालिका चेयरमैन गुड्डू खान द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन रिबन काटकर तथा शिशु को ड्रॉप पिलाकर किया।
सत्ताईस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के दो सौ बहत्तर जिलों में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरुआत हो रही है। चार चरणो मे चलने वाले इस अभियान का मकसद टीकाकरण की दर को सौ फीसद तक पहुंचाना है। कोई भी 0 से दो वर्ष तक का बच्चा और गर्भवती महिलाएं टीकाकरण अभियान से वंचित ना रहें।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 *आई0ए0 अन्सारी* ने मिशन के बारे में बताते हुए कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 को चार चरणों में चलाया जाएगा,प्रथम चरण दो दिसम्बर 2019, दूसरा चरण 6 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020,चौथा चरण 2 मार्च 2020 तक चलेगा।
इस अवसर पर डॉ0 अमित राव गौतम,शाहनवाज खान,बी0सी0पी0यम0 मुदिता त्रिपाठी,प्रमोद पाठक,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक हरिनाथ यादव,फार्माशिष्ट धर्मेन्द्र शाही, धर्मेन्द्र जाय0,खुर्शेद आलम,शादाब अन्सारी,शिवशंकर मद्धेशिया,रीता सिंह के अलावा एन0 एम0 दुर्गावती, आँगनबाणी कार्यकत्री फरहत,बन्दना मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






