महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र नौतनवा वार्ड नं0 13 महेन्द्र नगर मे स्थित मजार पर बाबा अजीमुल्लाह शाह जमाली का 30वां सालाना उर्स-ए- मुकद्दस पूरे शानों शौकत के साथ संपन्न हुआ। मुस्लिम समाज द्वारा उर्स का आगाज कलाम पाक की तिलावत से हुआ। फिर नात-ए-पाक पढ़ी गई, संत कबीर नगर से आए मशहूर कव्वाल इफ्तखार जांबाज ने अपने फन महफिल को रोशन किया lइस मौके पर नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान भी पहुंच कर बाबा की मजार पर बडे ही नेक दिली से नगर व देश मे कौमी एकता व अमन-चैन के लिए दुआ मांगी। उर्स के आयोजक मो0 इस्लाम ने अपने संबोधन में दीन-ए-इस्लाम व बाबा अजीमुल्लाह शाह के जिन्दगी से जुड़े यादगार पहलुओं को बयान किए। इस अवसर पर, मो0 कुरैश,शादाब अन्सारी, ताज खान,बाबा मुस्तफा जमाली,शाहनवाज खान, मो0 असलम, मो0 अजमल, आदि लोगों ने मजार पर पहुचकर नगर व देश की उन्नति के लिए बाबा से दुआ की दरख्वास्त की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






