जनपद महराजगंज के नौतनवा कस्बे मे दिन शुक्रवार को कस्बे के मॉडल प्राइमरी स्कूल व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 340 छात्र-छत्राओ को नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान मुख्य अतिथि द्वारा शासन से मिलने वाले निःशुल्क स्वेटर को छात्रों में वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद शाहनवाज खान उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि “शासन द्वारा छात्रों को निःशुल्क शिक्षा के साथ दोपहर को मीनू अनुसार भोजन,गुणवत्ता पूर्ण ड्रेस,स्वेटर, किताबें, जूता-मोजा आदि दिये जाते है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो इसलिये बच्चों को नियमित विद्यालय आना चाहिए और गुरुजन का आदर सम्मान करते हुए शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। वही विशिष्ट अतिथि ने बताया कि “परिवार के बाद विद्यालय ही बालक के जीवन की महत्वपूर्ण पाठशाला होती है अभिभावको को चाहिए कि प्रत्येक दशा में अपने शिशु को विद्यालय समय से भेजे। इस अवसर पर उ0प्र0 प्रा0शि0स0 कोषाध्यक्ष मनौवर अली,पूर्व मा0 वि0 की प्रधानाचार्य रीता सिंह,मॉडल प्रा0 पा0 के प्रधानाचार्य शिवशंकर मद्धेशिया, ब्रिजेश मणि त्रिपाठी,प्रमोद पाठक,बन्टी पाण्डेय,, गुड़डू अन्सारी,उमेश चन्द भारती,खुर्शेद आलम,शादाब अन्सारी,राजकुमार गौड़,संगीता सिंह,लक्ष्मी गुप्ता,रामाज्ञा यादव,शत्रुघ्न,करनजीत सिंह,किसमती देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






