महराजगंज। जिले के ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट देने में गाईडलाई की अनदेखी कर मनमानी ढंग से मानकों की अनदेखी का मामला उजागर होने पर 130 गांवों के ग्राम पंचायत सचिव, सहायक विकास अधिकारी एवं सेवानिवृत डीपीआरओ के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धारा के तहत कोतवाली सदर में केस दर्ज किया गया है। निचलौल के 15, मिठौरा 4, बृजमनगंज के 48, फरेंदा के 12, पनियरा के 18 एवं सिसवा ब्लॉक के 33 गांवों में परफारमेंस ग्रांट देने को लेकर वर्ष 2016-17 में गड़बड़ी की गई। पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर की ओर से एसपी महराजगंज को पत्र भेजकर केस दर्ज करने का अनुरोध किया गया। जिसपर यह कार्रवाई हुई है। वर्ष 2016-17 में 14 वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त होने वाली परफॉर्मेंस ग्रांट की धनराशि के आवंटन में मानक की अनदेखी कर दी गई थी। इस प्रकरण की जांच सतर्कता अधिष्ठान की ओर से की गई। जांच में पाया गया कि तत्कालीन जिला पंचायती राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी एवं संबंधित गांवों के ग्राम पंचायत सचिव परफॉर्मेंस ग्रांट देने के लिए ग्राम पंचायतों की पत्रता का ध्यान नहीं दिया। इससे संबंधित अधिकारियों की दायित्व के प्रति लापरवाही सामने आई। जांच के सभी तथ्य सामने आने पर पता चला की अधिकारियों ने नियम कानून का जरा भी ख्याल नहीं रखा जिससे अभिसूचना सेंटर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने यादव ने सदर कोतवाली में तहरीर दी। जिसपर तत्कालीन डीपीआरओ दिनेंद्र प्रकाश शर्मा (सेवानिवृत) निवासी 440-4 जागृति विहार, मेरठ, सहायक विकास अधिकारियों, संबंधित गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी पर केस दर्ज हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






