महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सातवें स्थापना दिवस पर आज निचलौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कैम्प लगाकर मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत करके उनकी कठिनाई की जानकारी ली गई और पार्टी स्थापना दिवस पर फल बितरण किया गया।
पार्टी जिला अध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्ता के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में भ्रमण कर पाया गया कि अस्पताल परिसर में बहुत गंदगी है महाराजगंज जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है लेकिन निचलौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शौचालय में ताले लगे हैं आपरेशन थिएटर में साफ़ सफाई नही है मरीज बिना सीट कवर के बेड पर लेटे हुए है मरीजों से पूछने पर पता चला की वहा पर उपलब्ध डाक्टर कमीशन के लिए मरीजों को बाहर से दवा लिखते हैं और अस्पताल में डाक्टर की नेमप्लेट अधिक है लेकिन डाक्टर नहीं है
आयुष्मान योजना जो कई वर्षों से जिसका प्रचार कर रहे हैं उसका एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है प्लास्टर के नाम पर भी मरीजों से पैसे लिए जाते हैं रेबीज़ के इन्फेक्शन लगाने के नाम पर पचास पचास रूपये मरीजों से वसूले जाते हैं।
अस्पताल के अधीक्षक से बात करने से पर वो भी अपने चिकित्सको की भाषा बोलते नजर आए इस दौरान पार्टी के जिला सचिव के एम अग्रवाल, निचलौल तहसील प्रभारी साहिल अली युवा जिला सचिव शैलेष गुप्ता, निचलौल विधानसभा प्रभारी सहाबुद्दीन, फरेन्दा विधानसभा प्रभारी भगवान दत्त पान्डेय, खुरशीद अली, जाहिद अली जयप्रकाश पटेल, प्रहलाद जी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






