महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीपालगढ़ ग्रामसभा के टोला लोधपुर निवासी हंसराज उम्र लगभग 60 वर्ष की लाश गांव के पास खेत में मिला था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त मे जुट गई। हंसराज अपनी बेटी के साथ रहते थे। हत्या के एक दिन पहले दामाद से झगड़ा भी हुआ था। गांव के लोगों का भी शक दामाद पर था। परिवार द्वारा थाने पर तहरीर दिया गया था। पुलिस ने अपने कार्यवाही जांच पडताल जारी रखते हुए बृजमनगंज थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय अपनी पुलिस टीम प्रेमशंकर दुबे, प्रयागदत्त चौबे,छोटेलाल, धीरज कन्नौजिया के साथ दबिश देकर बृजमनगंज लेदवा चौराहा से दामाद जितेंद्र पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम मैनहवा जनपद सिद्धार्थ नगर को पकड़ा। पकडाने पर दामाद ने इस हत्याकांड में शामिल अपने दो साथियो के नाम बताया। आज दूसरे दिन बृजमनगंज पुलिस टीम ने सोनू व रामभवन पुत्र हरिवंश निवासीगण महादेवा बुजुर्ग थाना उसका बाजार, सिद्धार्थ नगर को धानी बाजार से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार हंसराज की हत्या कुछ दिनों पूर्व सिद्धार्थनगर जनपद के ग्राम मैनहवा निवासी जितेंद्र ने अपने दो साथियों संग मिल कर गला कस करके कर दी तथा शव को खेत में फेंक दिया था। इस मामले में बृजमनगंज पुलिस ने आई.पी.सी.की धारा 302/34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दामाद जितेंद,सोनू व रामभवन को जेल भेज दिया। इ
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






