महराजगंज। बृजमनगज ब्लॉक के महुलानी ग्रामसभा के टिकुर के पास स्थित सरकारी नलकूप 275 पीजी में लगा पानी का मोटर दो माह से ख़राब है जिसके चलते क्षेत्र के किसानो को सिचाई के लिए मुसीबत बन चुकी है। बृजमनगंज ब्लॉक के महुलानी टिकुर में स्थित नलकूप का मोटर दो माह पूर्व जल गया ऑपरेटर शिकायत पर रिपेयर के लिए गोरखपुर वर्कशाप भेजा गया दो माह बीत गए नलकूप विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक बनकर नही आया। ऑपरेटर जमीर अहमद ने शिकायती पत्र देकर दुरुस्त कराने की मांग किया लेकिन दुरुस्त नही हो सका पानी की किल्लत से खेत की सिचाई नही हो पा रही।
नलकूप विभाग की लापरवाही से किसानों के लिए मुसीबत बन चुकी है जिसके चलते किसानों को 150 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति घंटा की दर से पम्पिंग सेट द्वारा सिचाई करवाना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसान महेश शर्मा, ओंकार, इंद्रजीत, चौथी, इंद्रमल, मुन्नीलाल, भोला महेश शर्मा, आशीष, श्यामकरण गोविन्द, प्रकाश रामकरन, खीरई, तौलन, राजदेव, सन्तलाल का कहना है यदि समय को देखते हुए नलकूप मोटर को दुरुस्त नही कराया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






