महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा हाताबेला हरैया पंचायत भवन पर दिनांक 21/11/2019 दिन वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सास बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज बीसीजीएम विनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में महिलाओं को शिशु एवं मातृत्व स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए महिलाओं से सवाल जवाब हुआ। उन्होंने शिशु की देखभाल, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार,शिशु का टीकाकरण,स्वच्छता, गर्भ निरोधक उपाय, परिवार कल्याण के बारे मे जागरूक करते हुए जानकारी दी। महिलाओं को दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर रखने की सलाह दी गई जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहे। गर्भवती महिलाओं को आशा दीदी एवं एएनएम द्वारा समय पर जांच एवं टीका लगाने की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान दिनेश कुमार एवं एएनएम शोभा देवी ने महिलाओं को पुरस्कार भी बांटे। कार्यक्रम में बीसीजीएम,विनोद कुमार,ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,एएनएम शोभा देवी, एएनएम कुमारी मंशा यादव सहित आशा, आंगनवाड़ी एवं महिलाएं मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






