महराजगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक में मटिहनवा ग्राम सभा में स्थित जूनियर हाईस्कूल पर युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय एकदिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बृजमनगंज क्षेत्र के आलमाइटी पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी इंटर कालेज, सोनाबंदी,फूलमनहा स्पोर्टिंग बालीबाल क्लब, हाताबेला हैया,मटिहनवा, शाहाबाद,सहजनवां बाबू के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य दीपचंद शास्त्री मौजूद रहे। इसमे उंची कूद, लम्बी कूद,दौड़, चक्र क्षेपण, गोला क्षेपण का खेल कूद प्रतियोगिता मे बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। बालिका वर्ग द्वारा 800 मीटर दौड़ मे अमीषा पुत्री शेषमन निवासी हाताबेला हरैया प्रथम स्थान, गोला क्षेपण मे शलोनी पाण्डेय निवासी बेला प्रथम स्थान,लम्बी कूद ममता यादव निवासी चैनपुर प्रथम स्थान बालक वर्ग में उंची कूद विरजू हाताबेला हरैया प्रथम स्थान,गोला क्षेपण मे राम प्रसाद सौरहा प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सदस्य एवं सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रथम, द्धितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया। सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 18 एवं 19 दिसंबर को जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन जिले पर होगा जिसमें जनपद के सभी ब्लाक स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को भाग लेने का मौका मिलेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






