महाराजगंज। जिले के फरेंदा क्षेत्र में मंगलवार रात गश्त कर रहे वन कर्मियों पर ग्रामीणों और तस्करों ने मिलकर हमला कर दिया, जिसमें दो वनकर्मी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना फरेंदा क्षेत्र के बरडार बीट की है, जहां बीती रात वन दरोगा सूरत शर्मा, पारस यादव दैनिक वृक्षारोपण व श्रमिक रामानंद के साथ गश्त कर रहे है उसी दौरान जंगल में पेड़ कटने की आवाज सुनकर तीनों वन कर्मी मौके पर पहुंचे तो टॉर्च की रोशनी मे तस्करों की पहचान 1.पुजारी पुत्र भल्लुर 2.रामदास पुत्र लखन 3.सोमन पुत्र परशुराम 4.अनवर पुत्र लखन 5.गनेश पुत्र छोटकरन 6.मगरु पुत्र प्रभु 7.पशुपति पुत्र अंगद 8. बलिराम पुत्र गणेश 9.अनिल पुत्र रामानंद 10.राधेश्याम पुत्र भुल्लुर के रूप में हुई। वनदरोगा ने घेराबंदी कर पुजारी पुत्र भुल्लुर को पकड़ने में सफल रहे बाकी तस्कर गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। उनके पास से एक बजाज डिसकवर मोटरसाइकिल तीन अदद साईकिल दो अदद फेट बरामद हुआ। पकडे गये तस्कर को चौकी लेकर आये इसी दौरान फरार तस्करों ने सोमनजोत गांव पहुंच कर वहां के ग्रामीणों के साथ मिलकर चौकी पर हमला कर दिया।
उन्होंने चौकी पर पथराव कर हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के हमले में दो वन कर्मी घायल हो गए और उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए गएऔर पकड़े गए तस्कर को भगा ले गए। इसकी सूचना वन कर्मियों ने रेंजर डीएन पांडेय व एसडीओ एस एन मौर्य को दी। बृजमनगंज थानाध्यक्ष ने बताया वनविभाग द्वारा तहरीर मिलने पर दस लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए धारा147,148,149,332,353,504,506,225,427,379,411तथा वन्य जीव संरक्षण की धारा 26 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






