महराजगंज। फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गनेशपुर में एक माह पूर्व अवधेश विश्वकर्मा हत्या काण्ड में छः लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी तत्काल हो गई थी परन्तु चार अन्य की एक माह बीत जाने के बावजूद गिरफ्तारी न होने के कारण परिवार के लोगो में व ग्रैमीणो में काफी आक्रोश था। इस इस संबंध में आज दिनांक 18/11/2019 को श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से श्रीमान जिलाधिकारी महोदय महाराजगंज व पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय के माध्यम से श्रीमान पुलिस कप्तान महोदय को ज्ञापन देते हुए यह मांग किया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी/कुर्की व गैंगस्टर के तहत कार्यवाही किया जाए अन्यथा धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देते हुए आप सभी का सेवक जितेन्द्र शर्मा जिला संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी भारत एवम् जिला पंचायत सदस्य बृजमनगंज महराजगंज साथ में श्री रघुपति विश्वकर्मा जी,दीनबंधु जी,रामनाथ जी, रिंकू विश्वकर्मा जी,सुरेश जी,ध्रुव जी, सोमई जी,भागीरथी जी,राजाराम जी,विजय शंकर जी,श्री राम जी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






