महराजगंज। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सोनौली क्षेत्र में भारी भरकम मादक पदार्थ की सूचना पर पहुंचे SSB के जवानों ने माल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। मामले छानबीन करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर रही है। सूत्रों मिली खबर के मुताबिक सीमा क्षेत्र के सोनौली कस्बा स्थित एक व्यक्ति के मकान में मादक पदार्थ होने की सूचनापर SSB के जवानों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी और मौके पर छापेमारी कर दी सामान बरामद हुआ मालिक को मुखविर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी की कैलाश नगर स्थित महमद हबीब के मकान में भारी मात्र में मादक पदार्थ है Iमिली सूचना को महत्व देखते हुए श्री एo एसo राठौड़, कमांडेंट 66वीं वाहिनी एसoएसoबीo की अगुवाई में श्री रितेश कुमार, उपकमांडेंट ने पुलिस स्टेशन सौनोली को सूचित करके, एस०एस०बीo तथा उत्तर प्रदेश पुलिस का एक बिशेष दल का गठन किया I दिनांक 16/11/2019 को समय 1555 बजे बिशेष दल के साथ कैलाश नगर स्थित महमद हबीब के मकान पर घेरा बंदी कर छापामारी में लगभग 444 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 15,080/- नेपाली मुद्रा व 5,300/- भारतीय मुद्रा की बरामदगी की गई साथ में चार(04)लोगों को हिरासत में लिया गया I
जिन व्यक्तियों को पकड़ा गया है उनके नाम:-
1. महमद रमजान,20बर्ष, पुत्र-महमद हबीब 2.महमद हदीश,27बर्ष, पुत्र- महमद हबीब
3. महमद सद्दीश,24बर्ष, पुत्र- महमद हबीब
4.जदरुन निशा,46बर्ष, पत्नी- महमद हबीब, ग्राम-कैलाश नगर,वर्ड नोo-05,गौतम बुद्ध नगर (टोला-ग़ज़रजोतिया)पोस्ट ऑफिस/थाना- सौनोली, महाराजगंज (उoप्रo) है।
सभी विभागीय कार्य पूर्ण करने के बाद अभियुक्तों को मादक पदार्थों के साथ सहीसलामत अग्रिम कार्यवाही हेतु सोनौली पुलिश को सुपुर्द कर दिया गया है I साथ ही ऐसे गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के ऊपर कड़ी नजर रखी जा जा रही है I
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






