महराजगंज/देवरिया। पुलिस अधीक्षक जनपद-देवरिया द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु साइबर सेल जनपद-देवरिया को गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य मेंः-
साइबर सेल जनपद-देवरिया द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी हेतु नियमानुसार लगातार प्रयास किया जाता रहा, जिसके परिणामस्वरूप शैलेन्द्र मौर्या, अनुराग, सोनू यादव, अभिषेक मद्धेशिया, अजय निषाद, रत्नेश सिंह, आदि कुल 108 आवेदकगणों के गुमशुदा 108 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग़ 12 लाख रूपये थी जिन्हे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद किया गया। बरामदशुदा मोबाईल फोन आज दिनांक-13.11.2019 को संबन्धित आवेदकगणों को सुपुर्द किया जा रहा है।
*बरामद करने वाली टीम का विवरणः-*
01.उ0नि0 मुकेश मिश्रा प्रभारी साइबर सेल जनपद-देवरिया
02.आ0 चन्द्रशेखर यादव, साइबर सेल जनपद-देवरिया
03.आ0 प्रद्युम्न जायसवाल साइबर सेल जनपद-देवरिया
04.आ0 राजेश तिवारी, साइबर सेल जनपद-देवरिया
05.म0आ0 प्रिया, साइबर सेल जनपद-देवरिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






