महाराजगंज।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत बृजमनगंज विकासखंड के ग्राम सभा शाहाबाद की टोला देवलासपुर में 4 करोड़ 30 लाख 83 हजार रुपए की लागत से पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएंगी साथ ही पानी की टंकीव पम्प हाउस का निर्माण कराई जाएगी। जिसका भूमि पूजन गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे ग्राम शाहाबाद के पूर्व प्रधान युवा समाजसेवी तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत 5लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण होगा जिसकी ऊंचाई 18 मीटर होगी। साथ ही 32 किलोमीटर तक पानी की पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। इस कार्य से लगभग दस हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। स्टीमेट के मुताबिक पानी की पाइपों का जाल पूरे ग्राम सभा शाहाबाद के सभी टोलों सहित हाता बेला हरैया और ग्रामसभा मटिहनवा के भी कुछ भागों में बिछाई जाएगी। इस संबंध में जल निगम महाराजगंज के अभियंता अभिषेक वर्मा का कहना है कि इस कार्य का स्टीमेट बनाकर कार्य का शुभारंभ करा दिया गया है। जिसमें दो पम्पों के लगाए जाने की योजना हैं। जल्द ही लोगों को शुद्ध जल इस योजना के अंतर्गत मिलेगा। ग्राम सभा शाहाबाद के टोला देवलासपुर में आज विधिवत भूमि पूजन कर इसकी आधारशिला रख इस कार्य का शुभारंभ कराया गया। इस अवसर पर ठेकेदार पवन पाठक, अशोक चौधरी, रोहन चौधरी, राजू जायसवाल, संतोष राय, लालचंद जायसवाल,जितेंद्र गुप्ता, दयानंद मिश्र, बद्री वर्मा, सुभाष यादव, वीरेंद्र साहू, लड्डू गोपाल वर्मा, सुभाष जायसवाल, गुड्डू पांडे, रिजवान अहमद, शिव प्रसाद चौरसिया,तौलन प्रसाद, रामवृक्ष लोधी, सुभाष साहनी सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






