महराजगंज। थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे के मुस्लिम समुदाय द्वारा आज बारा वफात का पर्व बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से धूमधाम के साथ नगर भ्रमण करते हुए मनाया जा रहा है मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु मोहम्मद साहब का जन्म के रूप में बारा वफात का यह पर्व मनाते हैं इस जूलूस में काफी संख्या में नारा लगाते हुए मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए कार्यक्रम में आगे आगे मुस्लिम समुदाय द्वारा तिरंगा झंडा लहराया गया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश के सम्मान में तिरंगे को लहराते हुए एवं भारत माता की जय बोलते हुए जूलूस को आगे बढाया। इस जूलूस मे थानाध्यक्ष बृजमनगंज अपनी समस्त पुलिस फोर्स के साथ पूरी मुस्तैदी से मौजूद रहे अभी अयोध्या प्रकरण मामला भी चल रहा है ऐसे माहौल में भी थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय के देखरेख में बारावफात का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकला गया। क्षेत्र के लोगों ने कल के आए हुए फैसले को स्वीकार करते हुए अमन एवं भाईचारा कायम का संदेश दिया कि हम सब एक भारतीय हैं मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन है ए गुलिस्तां हमारा। ऐसे माहौल में भी थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय का सराहनीय कार्य रहा क्षेत्र के लोगों ने थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय की प्रशंसा की। क्षेत्र के जुलूस में शाहाबाद प्रधानप्रतिनिधि दिलीप चौधरी, अब्दुल सलाम, राजू मशीनरी, आशीष जायसवाल,महमूद आलम, मकबूल आलम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






