महाराजगंज। फरेंदा क्षेत्र के वन विभाग टीम द्वारा धानी ब्लाक के बंदेईया के पास एक व्यक्ति को साखू का चिरान मोटरसाइकिल से ले जाते हुए गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के दरोगा ओंकारनाथ वरुण ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ब्यक्ति साखू लकड़ी का चिरान लेकर मोटर साईकिल से भाग रहा है। मुखबिर की सूचना पर एक्शन लेते हुए फरेंदा वनदरोगा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बंदेईया के पास गिरफ्तार किया। पकड़े गए ब्यक्ति का नाम प्रेम सागर पुत्र नंदलाल निवासी जोगिया उदयपुर सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है। गिरफ्तार करने वाले टीम में। ओंकार नाथ वरुण फोरेस्टर, भुआल प्रसादमौर्य वन रक्षक राजन साहनी वन रक्षक रामानंद वाचर उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






