उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। थाना क्षेत्र कोल्हई सब स्टेशन कोल्हुई के अन्तर्गत सोनचिरैया के कोहार टोला और कडजही व बड़िहारी मे वृहस्पतिवार को दो दर्जन बडे बिजली बकायेदारों की बिजली काट दी गयी। बिजली कनेक्शन काटने वाली टीम को देखकर बकायेदारों मे हडकंप मच गया। बताते चले कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं के बिद्युत बिल 10000 से उपर बकाया है, उनपर यह कारवाई हुई। इस दौरान जेई उपेन्द्र कुमार गुप्ता, शिव इंटरप्राइजेज के सुपरवाइजर चन्द्र कुमार, टीजीटू रजनीश मौर्य, पिंटू, लाइन मैन कलामुद्दीन, संदीप मौर्य, गोविन्द मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






