महराजगंज। स्थानीय बृजमनगंज ठाकुर द्वारा परिसर के पोखरे पर छठ पर्व प्रत्येक वर्ष बडे ही धुमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसके मद्देनजर साफ-सफाई व रंगाई तथा वेदियों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। मटिहनवां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह के देख रेख में परिसर की सफाई व्यवस्था की जा रही है। व्रती महिलाओं के पूजा के सामान की दुकानें सज गई है लोगों द्वारा पूजा के लिए नारियल, अन्नानास, हल्दी, शलीफा,बेर,गंजी,अंजीर, अमरुद, इमली, अंगूर आदि फल के साथ सूपा एवं खांची खरिददारी कर रहे हैं तथा छठ पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो नवम्बर दिन शनिवार को जागरण के साथ भव्य झांकी का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष आशीष जायसवाल उर्फ सोनू ने बताया कि झांकी प्रस्तुत करने के लिये राजधानी के कलाकारो को बुलाया गया है। जिसके तैयारियों के मद्देनजर ठाकुर द्वारा परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया गया तथा व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए मां छठ पूजा समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान समिति के संरक्षक विनोद जायसवाल, अध्यक्ष बबलू जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष व समिति के उपाध्यक्ष किशन जायसवाल, कोषाध्यक्ष आशीष जायसवाल उर्फ सोनू, महामंत्री श्यामप्रकाश जायसवाल, भाजपा वरिष्ट नेता योगेंद्र यादव, सौरभ जायसवाल, क्रांति मणि, सुभाष जायसवाल, जगदम्बा जायसवाल, श्याम मोदनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






