महराजगंज। प्राथमिक विद्यालय ठूठीबारी प्रथम में लौह पुरुष सरदारवल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन गोपाल गुप्त ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री राजेश सिंह ने बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में विस्तार से बताया। वही प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में तमाम तरह के खेल का आयोजन तथा कला प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों मे ममता गुप्ता, सुनीता पाण्डेय, विश्वम्भर पाठक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री पिंकी देवी, सहायिका पूनम देवी,शशिकला देवी, गेना देवी के साथ साथ कुछ बच्चों के अभिभावक भी उपस्तिथ रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






