महराजगंज। जनपद महराजगंज.के बृजमनगंज कस्बे में स्थित उपडाकघर जो आये दिन सर्वर खराब का बोर्ड लगा रहने पर ग्राहकों की असुविधा को देखते हुए संवाददाता जगदम्बा जायसवाल ने डाककर्मी से पूछताछ की। डाककर्मी प्रदीप कुमार ने बताया कि दिनांक 24/10/2019 से BSNL सर्वर फेल रहने के कारण इंटरनेट ठप्प होने से ग्राहकों के साथ लेनदेन करने मे दिक्कतें आ रही है। उन्होंने BSNLदुरभाष एसडीओ को फोन भी किया परंतु एसडीओ ने सीधा जवाब देते हुए बताया कि कोई आपरेटर मौजूद नहीं है। यह समस्या केवल डाकघर ही नही बल्कि सभी सरकारी एवं गैरसरकारी विभाग जहां BSNL टावर द्वारा इंटरनेट का उपयोग हो रहा है सभी परेशान है। युवा समाज संस्था के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव( डाकघर स्टाफ )ने कहा कि जल्द से जल्द इस प्रकार बार बार आ रहे समस्या को दुरभाष फरेंदा द्वारा ठीक नहीं कराया गया तो उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






