महराजगंज। थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे के गल्ला मंडी रोडपर द क्वीन आफ बीएमजे समिति द्वारा दीपावली पर्व पर लक्ष्मी पूजा पाण्डाल मे आज सायंकाल सात बजे से भण्डारे का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष सतीश मोदनवाल ने बताया कि दिनांक 26/10/2019 को मां लक्ष्मी एवं गणेश का पूजन अर्चन बृजमनगंज युवा कार्यकर्ताओं द्वारा 108 प्रकार के भोग ब्यंजन से किया गया। मूर्ति विसर्जन कल होना निश्चित है तथा आज भण्डारे के प्रसाद की ब्यवस्था की गई है। इस अवसर पर युवा समाज सेवा के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव (सामाजिक कार्यकर्ता),उपाध्यक्ष सलोनी मोदनवाल, विकास जायसवाल, विनय, आर्यन, राजू, शुभम, सार्थक, अंकित, सुजल,आयुष,राहुल, चमन,सोमनाथ, श्याम एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






