जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक में छट्ठ पूजा की तैयारी को लेकर मटिहनवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह द्वारा ठाकुरद्वारा पोखरे का सफाई कार्य कराया जा रहा है। पोखरे के गंदे पानी को पंपिंग सेट द्वारा निकाला जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली के छ: दिनों के बाद बृजमनगंज ठाकुरद्वारा पोखरे पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे ही धुमधाम के साथ छट्ठ मईया का पर्व मनाया जाएगा। महिलाओं द्वारा बिना अन्नजल ग्रहण किये सूर्य भगवान को अर्घं देकर बच्चों की दिर्घायु के लिए मनाया जाने वाला छट्ठ पर्व देश के हर कोने मे बडे ही धुमधाम से मनाया जाता है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि राकेश जायसवाल, योगेन्द्र यादव, गणेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, दिलीप चौधरी, विजय जायसवाल, बबलू जायसवाल, सौरभ जायसवाल, आशीष जायसवाल, किशन जायसवाल एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर सहभागिता निभाते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






