उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। फरेंदा रेंज के वनदरोगा ने लकडी तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है इसी क्रम मे कल रात लकड़ी माफिया फरेंदा जंगल से पांच बोटा साखू की लकड़ी काटकर सफारी गाड़ी संख्या UP32 BZ 5999 से ले जा रहे थे जब इसकी सूचना वन विभाग को मिली तुरन्त एक्शन मे आते हुए वनविभाग टीम ने गाड़ी को धानी मोड पर पकड़ लिया गया। गाड़ी चालक एवं तस्कर अपनी जान बचाकर भाग निकले। वनदरोगा ओंकारनाथ वरुण द्धारा गाड़ी को सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
तस्करों को पकड़ने के लिए वनविभाग टीम में वनदरोगा ओंकार नाथ वरुण, वनरक्षक एजाज, रामभुआल मौर्य, राजन साहनी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






