महराजगंज। वन विभाग फरेंदा द्वारा 5 वन अपराधिओ पर लकड़ी चोरी का मुकदमा बृजमनगंज थाने मे दर्ज कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23/10/2019 को कुछ लोग बरडाड जंगल से लकड़ी काटकर बदलपुर गांव होते हुए मग्घूजोत जाने वाले हैं मुखबिर द्वारा जब वन विभाग फरेंदा को खबर लगी तो वन दरोगा ओंकारनाथ वरुण के नेतृत्व में वनरक्षक राजन सहानी,वनरक्षक भुआल मौर्य,दिलीप चंद माली व बीपत यादव दैनिक वृक्षारोपण श्रमिक को साथ लेकर छुपते छुपाते लकड़ी चोरों के नजदीक पहुंच कर टार्च जलाया अपने आपको पकडाने के डर से लकड़ी चोरों ने अपनी साईकिल लकड़ी सहित जंगल में छोडकर भद्दी भद्दी गालियां एवं जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले परंतु टार्च की रोशनी में वन विभाग टीम द्वारा पहचान लिया गया उनके उपर पहले से ही पेशेवर अपराधियों का मुकदमा दर्ज है। वन दरोगा द्वारा थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे श्रवण पुत्र लक्ष्मण,राजपूत पुत्र बिजुली, अजय पुत्र बुधाई,अमरनाथ पुत्र राजेंद्र, अमरजीत पुत्र सुरेश पर सरकारी संपत्ति लकडी चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






