महराजगंज। स्थानीय बृजमनगंज कस्बे में सुमंगलम मैरिज हाल का आज उद्घाटन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी छोटे बडे लोगो को निमंत्रित किया गया। क्षेत्र लोगों ने कस्बे में मैरिज हाल का खुल जाने से काफी उत्साहित है। कस्बे में दीपक चित्र मंदिर सिनेमा हाल चल रहा था समय के साथ मोबाइल, यूट्यूब एसआरएस सिनेमा के कारण हाल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर प्रबंधक रविंदर सिंह ने हाल को बंद करा दिया था पुनः कई वर्षों के बाद उनके द्वारा हाल को मैरिज हाल मे परिवर्तित कर आज से शुभारम्भ किया गया। क्षेत्र के लोगों को शादी विवाह तथा अन्य कार्यक्रम के लिए यहां हाल न होने के कारण फरेंदा, नौगढ़ तथा अन्य जगह जाकर बुक करते थे अब क्षेत्र में मैरिज हाल हो जाने से लोगों को काफी सुविधाएं एवं सहुलियत मिलेंगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






