महराजगंज। जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र्द बहदुरी बाजार मे आज मंगलवार को सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र की महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमे सी एच सी बृजमनगंज से आये देवेन्र्द कन्नौजिया ने सासबहू सम्मेलन मे टीकाकरण,बेक्टर बार्न डीजिज, परिवार कल्याण के बारे मे महिलाओं को जागरूक करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बाताया कि महिलाओं को दो बच्चो मे कम से कम तीन साल का अन्तर रखने की सलाह दी जिससे जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ रहेगे। गर्भवती महिलाओं को आशा दीदी एवं एनम के द्वारा समय समय पर जाचं एवं टीका लगाने की बात बताया। मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई रखने के बारे मे जानकारी दिया साथ ही उन्होंने बताया कि जिनका परिवार पूरा हो गया हो वो महिला नसबन्दी करा सकती है, टिकाकरण से नौ जानलेवा बिमारी से बच्चे को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम मे बहदुरी के ग्राम प्रधान, एएनएम मनोरमा पासवान,सीमा,आशा शोभा,जानकी,मोमिना, आगनवाडी निलम, और बीपीएम गणेश सिंह, गोपाल आदि लोग उपस्थित रहे। य
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






