महराजगंज। मुहर्रम के चालीस दिन बाद मनाया जाने वाले चेहल्लुम को बृजमनगंज कस्बे के मुस्लिम समुदाय द्वारा बहुत ही सुंदर ताजिया एवं गाजेबाजे के साथ सहजनवा बाबू रोड, कस्बे के मेन रोड से लेदवा चौराहा होते हुए या हुसैन या अली के नारे लगाते हुए कर्बला तक गये। जहां हुसैन की शहादत को याद करते हुए लोगों ने फातिहा पढा। 786अखाड़ा रजि० कार्यक्रम अब्दुल सलाम उर्फ साधू के नेतृत्व में अपने करतब एवं खेल दिखाया। कार्यक्रम में प्रधानप्रतिनिधि दिलीप चौधरी, प्रकोष्ठ सहसंयोजक राकेश जायसवाल,लालचंद जायसवाल,महफूज अली,डाक्टर बसीर अहमद,राजू राईन,शमशेर अली सहित अनेक लोग शामिल हुए। कोई भी पर्व चाहे हिंदू या मुस्लिम समाज का हो हमें आपस मे मिलजुलकर भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। त्योहार प्रेम और एकता का संदेश देने के लिए बनाए गए है। कार्यक्रम शुरू से अंत तक थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






