महराजगंज। ठूठीबारी ग्राम सभा में विगत वर्षों से बंद रामलीला कार्यक्रम का पिछले वर्ष किया गया शुभारम्भ,, ठूठीबारी श्री दुर्गा मन्दिर,आदर्श रामलीला समिति के कार्यकर्ताओं के अथत प्रयासों से पुनः कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प,, आगामी तिथि 8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा श्री राम लीला का मंचन कार्यक्रम,, कार्यक्रम का विवरण:- नारद मोह से भगवान श्री राम विवाह तक चलाया जाएगा कार्यक्रम समिति के प्रबंधक श्री विश्वम्भर पाठक जी ने बताया कि कल दिनाँक 22/10/2019 से रामलीला परिसर में होगा पत्रों(कलाकारों) का रिहल्सल,इस बीच समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता, श्री राम निगम,श्री राधेश्याम निगम,श्री वैजनाथ रौनियार,श्री कृष्ण कुमार दुबे,श्री रमेश चन्द गुप्त,श्री जितेंद्र जायसवाल, श्री जयप्रकाश निगम,श्री विश्वम्भर पाठक,श्री शुसील कुमार गुप्त,श्री अतुल रौनियार,श्री राजकुमार रौनियार,श्री संजय रौनियार,श्री राजू मद्धेशिया,श्री चंद्रिका निगम,श्री प्रवीण मिश्रा,बलराम पाठक आदि लोग उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






